Bihar SSC Inter Level Mains exam Pattern and Syllabus 2020 in Hindi Language PDF : after a long wait finally Bihar Staff Selection Commission has declared the Bihar SSC Inter Level Prelims Exam Result on 15th February 2020 and now the qualified candidates is ready to participate in Bihar SSC Inter Level Mains exam. The exam will be held may be in April-May 2020 (not official announcement). All candidates who have passed in the Pre exam will be called for Bihar SSC mains Exam 2020.

A total 63739 candidates are qualified in Pre exam and now these total 63739 candidates are ready for the Bihar SSC Inter Level Mains exam. So, here we are sharing a detailed Bihar SSC Inter Level Mains exam pattern and syllabus in Hindi.

Most of candidates are searching for the Exam pattern and syllabus 2020 of Bihar SSC inter level main exam. So, don’t worry… here we are sharing Bihar SSC Inter Level Mains exam Pattern and Syllabus 2020 in Hindi and English language. We also shared the Bihar SSC Inter Level Mains exam Syllabus 2020 in Hindi (PDF).

 

Bihar SSC Inter Level Mains Syllabus 2020

पेपर 1 (हिंदी) परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु ।

Bihar SSC Inter Level Mains Paper 1 Patern

विषय सवालों की संख्या अंक
हिंदी 100 400

 

  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • पेपर 1 (हिंदी) अहर्क होगा। यानी उम्मीदवारों को अगले पेपर में आगे बढ़ने के लिए हिंदी में न्यूनतम 120-140 मार्क्स मतलब 30-35% प्राप्त करना होगा। यानी, जिन अभ्यर्थियों को पहले पेपर में 30-35% प्रतिशत  या उससे अधिक अंक आएगा उसी का दूसरा पात्र जाँच किया जायेगा.
  • उन उम्मीदवारों के पेपर 2 की कॉपी का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा जो पेपर 1 यानी, हिंदी विषय में न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त करते हैं.
  • पेपर 1- 02 घंटे 15 मिनट यानी (135 मिनट) का होगा
  • पेपर 1 भाषा हिंदी होगी।
  • सही उत्तर के लिए मार्क्स 04 है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन 01 मार्क का होगा

Bihar SSC Inter Level Mains Paper 1 syllabus

General Hindi:- इस प्रश्न के सभी प्रश्न माध्यमिक सस्तर के होंगे।  इस परीक्षा के प्रश्न हिंदी भाषा में भावों की शुद्धि एवं स्पस्ट अभिव्यक्ति की छमता, सहज बोधशक्ति के परिक्षण से सम्बंधित होंगे। जिसमे वाक्य, उपवाक्य, पदबंध, शब्द, अक्षर एवं विसर्ग संधि, संज्ञा, वचन, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया – विशेषण, सामनार्थरक शब्द / विपरार्थक शब्द, हिंदी के प्रचलित कथ्य एवं मुहाबरों आदि से सम्बंधित हिंदी भाषा एवं व्याकरण के शब्द होंगे।

Bihar SSC Inter Level Mains Paper 2 Pattern

पेपर 2 (सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित, मानसिक योग्यता परीक्षा) परीक्षा के संबंध में प्रश्न

विषय सवालों की संख्या अंक
सामान्य अध्ययन 50 200
सामान्य विज्ञान और गणित 25+25 200
समझ / तर्क / तर्क / मानसिक क्षमता 50 200
कुल 150 600

 

  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • पेपर 2 भाषा हिंदी / अंग्रेजी होगी।
  • सही उत्तर के लिए मार्क्स 04 है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन 01 मार्क का होगा।
  • पेपर 2 – 02 घंटे 15 मिनट यानी (135 मिनट) का होगा

Bihar SSC Inter Level Mains Paper 2 Syllabus

(A) General Studies

(i) सामान्य जागरूकता (General Awareness):  प्रश्नों का उद्देश्य उम्मीदवार के आस-पास के वातावरण और उसके समाज के लिए आवेदन के बारे में सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा। प्रश्नों को वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और हर दिन के ऐसे मामलों के परीक्षण और उनके वैज्ञानिक पहलू में अनुभव के रूप में डिज़ाइन किया जाएगा, जो किसी भी शिक्षित से उम्मीद की जा सकती है

(II) करंट अफेयर्स (Current Affairs)

(१) वैज्ञानिक प्रगति (Scientific Progress)

(ii) राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (National / International Award)

(iii) भारतीय भाषाएँ (Indian Languages)

(iv) पुस्तकें (Books)

(v) लिपियाँ (Scripts)

(vi) राजधानियाँ (Capitals)

(vii) मुद्रा (Currency)

(viii) स्पोर्ट – स्पोर्ट्सपर्सन (Sports – Sport Persons)

(ix) महत्वपूर्ण घटनाएँ (Important Ivents)

(III) भारतीय और पड़ोसी देश (Indian & Neighboring countries)

(i) पड़ोसी देशों का इतिहास (History of Neighbor Countries)

(ii) भारत का इतिहास (History of India)

(iii) संस्कृति (Culture)

(iv) भूगोल (Geography)

(v) आर्थिक मामले (Economics Affairs)

(vi) स्वतंत्रता आंदोलन (Independence Moment)

(vii) भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधन (Indian Agriculture & Natural Resources)

(viii) भारत का संविधान (Constitution of India)

(ix) राजव्यवस्था (Polity)

(x) देश की राजनीतिक प्रणाली (Contry’s Political System)

(xi) पंचायती राज (Panchayati Raj)

(xii) सामुदायिक विकास Community Development)

(xiii) पंचवर्षीय योजनाएँ (Five-year Plan)

(xiv) राष्ट्रीय आंदोलन भाग (National Movement Part)

(B)  सामान्य विज्ञान और गणित (General Science & Mathematics)

(I) सामान्य विज्ञान (General Science)

(१) भौतिकी (Physics)

(ii) रसायन विज्ञान (Chemistry)

(iii) जीवविज्ञान (Biology)

(iv) भूगोल (Geography)

(II) गणित (Mathematics)

(i) संख्या प्रणाली (Number System)

(ii) संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)

(iii) दशमलव और अंश (Decimals & Fractions)

(iv) संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers)

(v) बुनियादी अंकगणितीय प्रक्रिया (Basic Arithmetical Process)

(vi) प्रतिशत (Percentage)

(vii) अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)

(viii) औसत (Average)

(ix) ब्याज (Interest)

(x) लाभ और हानि (Profit & Loss)

(C) समझ / तर्क / तर्क / मानसिक क्षमता (Comprehension / Logic / Reasoning / Mental Ability)

(I) सादृश्य (Analogies)

(ii) समानता और भिन्नता (Similarities & Differences)

(iii) स्थान कल्पना (Spatial Visualization)

(iv) स्थान अभिविन्यास Special Configuration)

(v) समस्या समाधान (Problem Solving)

(vi) विश्लेषण (Analysis)

(vii) दृश्य स्मृति (Visual Memory)

(viii) विभेद (odd man out)

(ix) अवलोकन (Observation)

(x) संबंध अवधारणा (Relationship Concepts)

(xi) अंकगणित तर्कशक्ति (Arithmetic Reasoning)

(xii) शाब्दिक और चित्रात्मक  वर्गीकरण (Verbal and Non-Verbal Classification)

(xiii) अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)

(xiv) गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)

(XV) कूटलेखन और कूटव्याख्या (Coding & Decoding)

Bihar SSC Inter Level Mains Syllabus 2020 in Hindi

Bihar SSC Inter Level Mains Syllabus 2020 in Emglish