बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरिना कैफ का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर पता चलते ही फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ का दुबई वाला शुटिंग शेड्यूल रुकता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन ‘पठान’ मूवी की रूस की शेड्यूल की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. रूस वाले इस इस शेड्यूल में ‘पठान’ मूवी के तीनों सितारे शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हिस्सा लेंगे.katrina kaif picture

खबर के अनुसार ‘पठान’ मूवी का दुबई शुटिंग शेड्यूल इस महीने नही होने की संभावना है इसका कारण मंगलवार को कटरीना कैफ का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आना है. निर्देशक श्रीराम माधवन को कटरीना कैफ के साथ एक मूवी की शुटिंग करनी है परन्तु कटरीना और मूवी के दुसरे बड़े सितारे विजय सेतुपति की शुटिंग तारिख अभी तक मैच नही हो पा रही है.katrina kaif photo

निर्माता यशराज फिल्म्स की ’एक था टाइगर’ ‘टाइगर जिन्दा है’ और  ‘टाइगर 3’ मूवी में कटरीना कैफ पाकिस्तानी जासूस बनकर काम करती हुई नजर आईं हैं. ‘टाइगर’ की  फ्रेंचाइजी मे सलमान खान के साथ उनका काम आगे बढ़ रहा है. पहले सुचना ये मिली थी के ‘पठान’ मूवी का दुबई मे शुटिंग के दौरान सलमान के जासूसी किरदार को इस फिल्म मे दिखाया जायेगा. और खबर ये भी थी के ‘टाइगर 3’ की शुटिंग सलमान और कटरीना कैफ वहीँ करेंगे. लेकिन ऐसा होता हुआ नामुमकिन दिखाई दे रहा है.salman khan and kaitrina kaif picture

कटरीना कैफ की कोरोना पॉजिटिव वाली खबर को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने अपना पूरा फोकस ‘पठान’ मूवी पर ही कर लिया है. इस फिल्म को अगले साल रिलिज होने की खबर बनी रही और इस मूवी की शुटिंग लम्बे वक्त से मुंबई मे चल रही है. ‘पठान’ मूवी में शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म मे जासूस का किरदार निभाएंगी. ‘पठान’ मूवी का एक बहूत ही मशहूर और सेक्सी गाना हाल ही मे शूट हो चूका है.shahrukh khan and deepika padukon

‘पठान’ मूवी मे यशराज फिल्म्स की जासूसी वाला किरदार इस फिल्म में कबीर के रूप में दिखाई दे सकता है. सूत्रों के अनुसार पता चला है की यशराज फिल्म्स की ये कोशिश रहेगी के अभिनेता शाहरुख़ खान को बड़े पर्दे पर ‘जीरो’ मूवी के रिलिज होने के बाद इनकी वापसी को इतना बड़ा बना दे कि हिंदी फिल्म को देखने वाला हर दर्शक इस मूवी को देखने पर मजबूर हो जाए. अभिनेता ऋतिक रौशन ने कबीर का किरदार फिल्म ‘वार’ मे निभाया था.pathan poster