कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा. जहाँ साधारण व्यक्ति से लेकर बड़ी बड़ी सलेब्रटी भी कोरोना की चपेट मे आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय कोरोना की चपेट में है. एक बाद एक सलेब्स कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. खबर मिली है के बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.और सलेब्रटी की तरह आशुतोष राणा भी कोरोना की चपेट मे आ गए हैं जबकि उन्होने हाल ही मे करना वैक्सीन का पहला डोज लिया था.
आशुतोष राणा अपनी दिलचस्प एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. आशुतोष ने अब तक अपने करियर मे एक से बढ़ कर एक नायाब फिल्मों मे काम किया है. अब आशुतोष राणा की कोरोना संक्रमित होने वाली खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. आशुतोष राणा की पत्नी रेणुका ने अपने पति के साथ फोटो शेयर करके बताया कि आशुतोष ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था.
आशुतोष राणा कोरोना संक्रमित हुए
एक्टर आशुतोष राणा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 53 वर्षीय आशुतोष राणा ने बताया कि 6 अप्रैल को COVID-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद वायरस का अनुबंध किया. अभिनेता ने अपनी पत्नी रेणुका के साथ कोरोना वैक्सीन का डोज लिया था.
एक्टर आशुतोष राणा आखिरी बार निर्देशक उमेश बिष्ट के पगलैट मे सान्या मल्होत्रा, आशुतोष राणा, शीबा चड्डा, रघुवीर यादव और सयानी गुप्ता के साथ नजर आये थे. फिल्म नेट्फ्लिक्स पर रिलिज हुई थी जो की फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आई थी.हिंदी सिनेमा साल 1995 मे आशुतोष राणा ने डेब्यू किया था. इन्होने साउथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, आशुतोष राणा साउथ में जीवा के नाम से जाने जाते हैं.
इस वक्त पुरे देश में कोरोना की दूसरी लहर दिखाई दे रही है. रविवार को महाराष्ट्रा मे 63,294 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किये गए थे. महाराष्ट्रा COVID-19 के लहर से जूझ रहा है. यहाँ पहले से ही यहाँ पर रात के कर्फ्यू के अलावा साप्ताहिक लॉकडाउन भी है. आशुतोष राणा से पहले कई सलेब्रटी को शुरुआत मे पॉजिटिव परिक्षण हुआ था, जैसे कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार, तबस्सुम, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आमिर खान जैसे कई बड़े स्टार कोरोना की चपेट मे आगये हैं और हर स्टार के फैन्स उनके ठीक होने की प्राथना कर रहे हैं.